रक्षाबंधन पर दिल्ली में बड़ा हादसा, काल की दीवार में दबकर सात लोगों की मौत
दिल्ली पर रक्षाबंधन पर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। जैतपुर इलाके में भारी बारिश के बाद एक दीवार ढहने की घटना सामने आई है। इस दीवार के मलबे में 8 लोग दब गए थे, जिनमे से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के हरी नगर इलाके में हुआ है। यहां दीवार गिरने पर 8 लोग उसकी चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और दूसरी एजेंसियों ने मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है।