एटा: अराजक तत्वों ने खेत में बन रही दीवार को तोड़ा, दो पक्षों में पत्थरबाजी, पुलिस ने खदेड़ा
यूपी के एटा में रविवार को अराजक तत्वों खेत में बन रही दीवार को तोड़ दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: जनपद में रविवार को जलेसर कलवारी मार्ग पर स्थित हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के निकट खेत में लग रही सीमेंट की दीवार को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। विरोध करने पर अराजक तत्वों ने दूसरे पक्ष पर पथराव किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने अराजक तत्वों को खदेड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक माह पूर्व मोहल्ला नकटा कुआं निवासी सतीश चंद्र उपाध्याय एवं अनिल कुमार उपाध्याय की 24 बीघा जमीन में सीमेंट की बाउंड्री वाल लग रही थी। रविवार सुबह से कार्य चल रहा था। देर शाम कुछ अराजक तत्वों ने मौके पर पहुंचकर सीमेंट की दीवाल को तोड़ा दिया और वहीं मौजूद आधा दर्जन दो पहिया वाहनों के साथ मैक्स गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की।
पथराव एवं तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल क्षेत्राधिकारी पुलिस नीतीश कुमार गर्ग कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार भारी भरकम पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और पथराव कर रही भीड़ को खंदेडा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: सिकरीगंज में पुलिस पर हमले के आरोप में 40 पर केस, 4 गिरफ्तार
स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने दरगाह के निकट फ्लैग मार्च भी किया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त जमीन के स्वामी व नई वक्फ बोर्ड कमेटी के बीच आपसी समझौता के बाद जिलाधिकारी एटा की मौजूदगी मैं पैमाइश करने के उपरांत उनके खेत की सीमा का चिन्हांकन किया जा चुका था। उसी चिन्हांकन के ऊपर सीमेंट से बाउण्ड्री कराई जा रही थी।
अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से उस जगह पथराव कर दीवाल को क्षतिग्रस्त किया गया। मौके पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सीतापुर में शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने बताया कि खेत के स्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है। अब हालत सामन्य हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।