

मध्य प्रदेश के दतिया के खलका पुरा इलाके में बारिश के चलते बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मलबे ने दबकर मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग जख्मी हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दतिया: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) के खलका पुरा इलाके में बारिश (Rain) के चलते बड़ा हादसा (Incident) हुआ है। यहां एक घर की दीवार (Wall) गिरने से एक ही परिवार (Family) के 9 रात में सोते समय मलबे ने दब गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिसमें 7 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं हादसे में 2 लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी लोगों को मलबे से किसी तरह से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दतिया के कलेक्टर संदीप माकिन (Datia Collector Sandeep Makin) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 सितंबर को सुबह करीब 4 बजे लगातार बारिश के कारण एक दीवार गिर गई और एक ही परिवार के 9 लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को किसी तरह से बचा लिया। जिन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।
एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
वहीं आगे कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि एसडीआरएफ और अन्य अधिकारी आए और एसडीआरएफ की मदद से पहले 3 शव बरामद किए गए और सुबह हमने घर की दीवार तोड़कर बाकी शव बरामद किए। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है।
हादसे के बाद परिवार में बचे लोग सदमे में
हादसे के बाद परिवार में जो लोग बचे हैं, वे सदमे में हैं। क्योंकि एक झटके में उनके परिवार के 7 लोगों की जान चली गई। हालांकि दतिया के खलका पुरा जिस इलाके में यह दुखद घटना घटित हुई हैं। उस इलाके में रहने वाले भी लोग सदमे में हैं।