गोरखपुर में बड़ा हादसा, राप्‍ती नदी में पलटी नाव, 2 लोगों की मौत, 5 किये गये रेसक्यू, जानिये ये अपडेट

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बड़हलगंज थाना क्षेत्र में राप्ती नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों को रेसक्यू किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राप्ती नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत
राप्ती नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत


गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नेतवारपट्टी गांव के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ग्रामीणों को लेकर जा रही एक नाव उफनती राप्ती नदी में डूब गई। इस हादसमें दो  लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक महिला समेत पांच लोगों को रेसक्यू कर लिया गया है। हादसे की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़ें: कोल्हुई के ड्राइवर इरफान की मौत के बाद गांव पहुंचा शव, मचा हड़कंप, पुलिस ने परिजनों से की मुलाकात, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेतवारपट्टी गांव के सात लोग नाव में सवार होकर पशुओं को चारा लेने के लिये नदी उस पार देवरिया जिले के भदिला गांव जा रहे थे। नाव दूसरे किनारे पहुंचने से 50 मीटर पहले ही अनियंत्रित होकर पलट गई। राप्ती नदी के तेज बहाव के कारण नाव पलटी गई। इस डोंगी (छोटी नाव) में महिला समेत कुल सात लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में गोली लगने से घायल युवा दवा व्यवसायी की मौत, मचा कोहराम, जानिये पूरा मामला

नाव को नदी में पलटता और उसमें सवार लोगों को डूबता देख राप्ती तट पर खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने महिला व चार युवकों को बचा लिया। नाव पर सवार दो लोग नदी में डूब गये। दो घंटे की तलाशी के बाद नदी में डूबे दोनों लोगों को नदी से बाहर निकाला गया और बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान बृजेश यादव व बलिराम सिंह के रूप में की गई है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।










संबंधित समाचार