महराजगंज: कोल्हुई के ड्राइवर इरफान की मौत के बाद गांव पहुंचा शव, मचा हड़कंप, पुलिस ने परिजनों से की मुलाकात, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे के ड्राइवर इरफान की मौत के बाद आज उसका शव गांव पहुंचा। शव के आने पर इलाके में हाहाकार मच गया। पुलिस ने परिजनों को हिम्मत दिलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मृतक के परिजनों से मिलते एसओ
मृतक के परिजनों से मिलते एसओ


महराजगंज: जनपद के कोल्हुई कस्बे के निवासी ड्राइवर इरफान का शव शुक्रवार की सुबह गोंडा जिले के नबाबगंज थाना क्षेत्र के नकहा पुल के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को भोर में इरफान का शव गांव पहुंचा तो हाहाकार मच गया। इस मौके पर एसओ, पुलिस टीम के साथ इरफान के परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इरफान के चार बच्चे हैं- तीन लड़के और एक लड़की। इरफान अपने घर में अकेला ही कमाने वाला शख्स था, जो गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया करता था।

ऐसे में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने मांग की कि इरफान के परिवार को सरकार से मदद मिलनी चाहिए। बता दें कि इरफान जिस गाड़ी का ड्राइवर था उस गाड़ी को पुलिस ने गोंडा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था बरामद की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार खुलवाया तो उसमें खून के धब्बे मिले। फिर 48 घंटे बाद इरफान का शव नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहा पुल के पास बरामद हुआ।

ये है पूरा मामला

मंगलवार की देर रात गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों ने इरफान की कार UP 14 BP 0661 बुक किया और बोला की लखनऊ एयरपोर्ट चलना है और चार बजे की फ्लाइट से दोस्त आ रहा है।

उसको रिसीव कर फिर गोरखपुर आना है नेपाल घूमने जाने का प्लान है।इरफान उन तीनो युवकों को लेकर लखनऊ के लिए निकल गया।जब काफी समय बीतने के बाद इरफान से कोई संपर्क नहीं हो पाया तो इसका गाड़ी मालिक और दोस्त परेशान हो गए।और सुबह इसकी शिकायत पुलिस से किए।

कार बुक करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इरफान की कार जिन तीन युवकों ने बुक की थी उन्ही तीनो ने मिलकर इरफान की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगा फरार हो गए। इरफान के भाई नजीर की तहरीर पर आरोपियों पर गोंडा के नगर कोतवाली में मुकदमा अ०स० 672/22 धारा 364 आईपीसी में धारा 302/201 आईपीसी को बढ़ा दिया गया है। गोंडा के एसपी आकाश तोमर ने टीम गठित कर दी है। हत्यारों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।










संबंधित समाचार