

फतेहपुर में पुलिस और शातिर अपराधी मोहम्मद शोएब के बीच मंगलवार तड़के मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने दबोच लिया। इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की चेतावनी दी।
पुलिस-मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल
Fatehpur: फतेहपुर जिले में मंगलवार तड़के पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई इस घटना में अपराधी के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह और हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी सुबह करीब चार बजे जोनिहा से बंधवा गांव तक वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान याकूबपुर नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने अचानक पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की।
Fatehpur Crime Update: थाना ललौली व थाना हुसैनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने ललौली क्षेत्र में मुठभेड़ में शातिर वांछित अपराधी को घायल/गिरफ्तार किया। मौके से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और ₹900 बरामद।
बाइट: क्षेत्राधिकारी बिंदकी#Fatehpur… pic.twitter.com/ZTNYPquGI7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। क्षेत्राधिकारी बिंदकी प्रगति यादव भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद शोएब (21) पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी तपनी, थाना ललौली के रूप में हुई। सीओ प्रगति यादव ने बताया कि शोएब पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 900 रुपये नकद बरामद किए गए।
Murder in Fatehpur: अचानक खेत में हुई किसान की मौत, इलाके में दहशत
सीओ प्रगति यादव ने बताया कि शोएब एक शातिर अपराधी है जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
नोएडा में लव जिहाद, मुस्लिम बनाकर ले गए 2300 किलोमीटर दूर, फिर किया बड़ा कांड; पढ़ें सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों को तुरंत सूचना दें और स्वयं जोखिम न लें। अधिकारी ने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।