

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से रिश्तों को सर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि दो सगी बहनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक बहन ने खौफनाक कदम उठा लिया।
Raebareli: रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बीती सोमवार की देर रात एक परिवार में दो बहनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद 18 साल की एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया। शिवगढ़ थाने से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र यादव ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवती का जहर खाने के बाद इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल छोटे-छोटे विवादों में युवक-युवतियां आत्महत्या का प्रयास करने लगे हैं। कुछ मामलों में समय पर इलाज मिलने से लोगों की जान बच जाती है, लेकिन कई बार देर होने से जान भी जा चुकी है।
UP Crime: रायबरेली में जमीन विवाद को लेकर जमकर बवाल, मारपीट में कई लोग घायल
वहीं जनपद में सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के बेहटा कला गांव के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की खेत में मवेशी चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छेदी लोध (64 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय चानू लोध रोज की तरह सोमवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के पास स्थित खेतों की ओर गए थे। मौसम अचानक खराब हुआ और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधा छेदी लोध पर गिरी और वह बुरी तरह झुलस गए। पास में मौजूद ग्रामीण जब तक उनकी मदद के लिए दौड़े, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी श्याम दुलारी और तीन बच्चे हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि छेदी लोध मेहनतकश और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Raebareli Protest: रायबरेली लोक निर्माण विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम और बिजली गिरने की घटनाओं से किसानों और पशुपालकों को सतर्क रहना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचाव हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट बनाकर मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।