

रायबरेली के थाना महराजगंज के गोलहा मजरे जिहवा गांव में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। इसमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के थाना महराजगंज के गोलहा मजरे जिहवा गांव में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। इसमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गोलहा मजरे जिहवा गांव में जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं। जिसमें चिकित्सकों ने एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गोलहा मजरे जिहवा गांव में आज दिन सोमवार को सुबह 6:00 बजे दरवाजे के सहन की जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े जिसमें एक पक्ष से रवि शंकर पुत्र राम आधार, रामकुमार पुत्र राम आधार घायल हुए हैं। तो वहीं रवि शंकर की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दोनों भाइयों को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा
तो वहीं दूसरे पक्ष से कमलेश, रामसनेही, राम फेर, रामबरन, सरोज आदि लोग योजना बद्ध तरीके से आए और दोनों भाइयों को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिसमें रवि शंकर को गंभीर चोटें आई हैं, तथा दूसरे पक्ष के भी चोटिल लोगों का प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया है। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ई-रिक्शा से गिरकर एक महिला और उसका बेटा घायल
वहीं हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिघौरा में सोमवार को ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा से गिरकर एक महिला और उसका बेटा घायल हो गए। घटना में 26 वर्षीय संगीता और उसका 4 वर्षीय बेटा कृष्णा घायल हुए। दोनों ई-रिक्शा से अपने गांव डिघौरा जा रहे थे। गांव पहुंचते समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सचिन निगम ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार, मां और बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।
Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा…बाइक से जा रही महिला की मौत