Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा…बाइक से जा रही महिला की मौत

रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के गांव मुस्तकीमगंज निवासिनी एक महिला सोमवार को दोपहर अपने बेटे के साथ लालगंज से इलाज कराकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रही थी। तभी वह बाइक से सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के गांव मुस्तकीमगंज निवासिनी एक महिला सोमवार को दोपहर अपने बेटे के साथ लालगंज से इलाज कराकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रही थी। तभी वह बाइक से सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई।  बेटे ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल मां को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी सीएचसी खीरों पहुंचे और पुलिस को लिखित रूप से कानूनी कार्यवाही करने से मना करते हुए शव लेकर घर चले गए। मुस्तकीमगंज निवासी पीर अली ने बताया कि मेरी पत्नी रिजवाना (55)को फ़ालिस का दौरा पड़ने के कारण काफी समय से बीमार थी। उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को दोपहर को वह अपने बेटे मोनू के साथ बाइक द्वारा लालगंज से दवा लेकर अपने घर वापस लौट रही थी। जैसे ही बाइक सेवनपुर गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पहुंची। तभी रिजवाना को चक्कर आ गया और वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। बेटे मोनू ने एम्बुलेंस की सहायता से अपनी मां को सीएचसी खीरों पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी।

इलाज के दौरान ही रिजवाना की मौत

सीएचसी खीरों में मौजूद डॉ प्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ही रिजवाना की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी सीएचसी खीरों पहुंचे। सीएचसी से सूचना मिलने पर सीएचसी खीरों पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। लेकिन मृतका के परिजनों ने पुलिस को लिखित रूप से कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया और शव लेकर घर चले गए।

लिखित रूप से कानूनी कार्यवाही करने से मना

जानकारी के मुताबिक,  इस घटना से मृतका के पति पीर अली, पुत्र मोनू, सोहैल अली, पुत्री मोनी, अलीशा सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने लिखित रूप से कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया। इसलिए शव मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया है।

Maharajganj News: अभ्यर्थियों को सफलता का तोहफा, DM के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर खिल गए चेहरे

 

Location :