

महराजगंज जिले के लिए सोमवार का दिन खास रहा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतिम परिणामों में चयनित 8 अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा समेत जनप्रतिनिधियों के हाथों नियुक्ति पत्र दिए गए।
डीएम ने अभ्यार्थियों कों सौंपा नियुक्ति पत्र
Maharajganj: महराजगंज जिले के लिए सोमवार का दिन बेहद ऐतिहासिक और यादगार साबित हुआ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों के तहत चयनित अभ्यर्थियों को आज पूरे प्रदेश में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सीएम योगी ने लखनऊ से 1,112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसका लाइव प्रसारण महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में भी दिखाया गया, जहां जिले के आठ सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समारोह का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत करने से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा के वीरेंद्र चौधरी और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा उपस्थित थे। तीनों प्रमुखों ने संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
महराजगंज जिले से चयनित आठ अभ्यर्थियों में सच्चिदानंद पांडेय, संतोष कुमार मौर्या, आंशिक मोदनवाल, माधव प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश यादव, विनय कुमार, गरिमा सिंह और उपेंद्र गौण शामिल हैं। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी के चेहरे खुशी से झिलमिला उठे।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने युवा अभ्यर्थियों को ईमानदारी, लगन और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी केवल एक पद नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिसे निष्ठा से निभाना आवश्यक है। विधायक फरेंदा के वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकारी नौकरी जीवन में एक बड़ा मुकाम होती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विभाग की प्रतिष्ठा बनाए रखें और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करें।
झाड़ियों में मिला मासूम, ICU में भर्ती; संतानहीन दंपत्ति ने गोद लेने की जताई इच्छा, जानें पूरा मामला
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने भी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में उनकी सेवाएं समाज एवं जिले के लिए नई दिशा निर्धारित करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन युवाओं के विकास और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
इस समारोह में डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी, डीपीएम नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी और चयनित अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस खुशी के मौके पर अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाया।