Maharajganj News: गेहूं पिसवाने गया था मासूम…मधुमक्खियों के झुंड ने बनाया निशाना, जानें फिर क्या हुआ?

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसे में मासूम बालक वसीम पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि परिवार में कोहराम मच गया। प्रशासन की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 September 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत बरगदावा अयोध्या गांव के जमुहनिया टोला निवासी समसुद्दीन का 14 वर्षीय पुत्र वसीम दोपहर में गेहूं पिसवाने के लिए बेलवा बुजुर्ग चौराहे गया था। लौटते समय रास्ते में एक स्थान पर हड्डों (जंगली मधुमक्खियों) का छत्ता था, जिसे किसी ने छेड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, छत्ता छेड़े जाने के बाद हड्डों का झुंड आक्रामक हो गया और उसी समय वहां से गुजर रहे वसीम पर अचानक हमला कर दिया। सैकड़ों हड्डों के काटने से वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने किसी तरह उसे बचाया और परिजनों को सूचना दी।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजन आनन-फानन में वसीम को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार तड़के इलाज के दौरान वसीम ने दम तोड़ दिया। वह कक्षा सात का छात्र था और पढ़ाई में होनहार बताया जा रहा था।

Sonbhadra: नदी में छलांग लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस के पूछताछ पर हुआ चौकाने वाला खुलासा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मासूम की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वसीम की मां बेसुध हो जा रही है। पिता मेहनत मजदूरी करके बाहर कमाते थे। घटना के बाद वो घर आये, बेटे के सदमे में उनकी हालत भी बेसुध हो गई है। घर पर रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है। रिश्तेदारों सहित आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के बाद कोई प्रशासन के लोग मौके पर नहीं पहुंचे है।

प्रशासनिक लापरवाही से ग्रामीण नाराज

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न ही कोई राहत या सहायता की बात की गई। ग्रामीणों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रशासन से न्याय की मांग की है।

BJP सांसद की बहन के साथ अत्याचार: नहाते समय बनाया वीडियो, विरोध पर ससुर ने पीटा; देखें Video

प्रशासन का बयान

तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह ने घटना को लेकर कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिलाने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर सहायता राशि की संस्तुति की जाएगी।

Location :