UP By-Pool: करहल उपचुनाव के प्रचार में उतरी डिंपल यादव, भाजपा पर बोला बड़ा हमला

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यूपी उपचुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 October 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

करहल: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसीटों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज होते गई है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव शनिवार को करहल पहुंची, जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी के लिये चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मीडिाय से बातचीत में डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। 

सभी सीटों पर कही जीत की बात 

डिंपल यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराएगी। उनका मानना है कि आने वाले उपचुनाव में सिर्फ करहल ही नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी। भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है, लेकिन वे एक विधानसभा का चुनाव नहीं कर पा रहे है। यह भाजपा उनकी दोगली बातों को दर्शाता हैं।

'यह संविधान को बचाने की लड़ाई है'

करहल सीट पर बीजेपी की तरफ से अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि वे समझती है कि यह एनडीए ओर पीडीए की लड़ाई है। यह विचारधारा ओर सिद्धांतों की लड़ाई है। यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। वहीं आज जो हालात पूरे प्रदेश में है जहां लगातार हमारे युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है और सभी के साथ अन्याय हो रहा है। ये उसकी लड़ाई है। उनका मानना है कि इस लड़ाई में पूरा करहल एक जुट हो कर दिखाई देने वाला है।

भाजपा पर साधा निशाना

भाजपा की सबसे बड़ी प्रोगशाला में इनका सबसे बड़ा प्रयोग किया गया है। भाजपा के द्वारा जो भ्रम की राजनीति और देश को बांटने की राजनीति की गई, वो आज सभी लोगों के सामने है। हमने पिछले चुनाव में देखा है कि कैसे सभी लोग त्रस्त है। उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रदेश से बीजेपी को हटाने का काम किया। 

परिवादवाद पर बोली डिंपल

डिंपल यादव ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि भाजपा के सभी सांसद और मुख्यमंत्रियों को देखे तो सबसे बड़ा परिवारवाद भाजपा में नजर आता है। उन्होंने पहले ही कहा कि यह एनडीए ओर पीडीए के बीच की लड़ाई है और पीडीए बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा।

निवेश और एमओयू को लेकर उठाए सवाल

डिंपल यादव ने यूपी में हुए निवेश और एमओयू पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे समझती है जहां निवेश आने को लेकर हजारों करोड़ रुपयों की बात हुई थी और प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए थे। आज उन एमओयू की क्या स्तिथि है। वे समझती है कि मुख्यमंत्री जी को यह समझ आ गया है कि एमओयू केवल हवा-हवा की बातें थी। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। अब जनता इस सरकार को हटाने के लिए तैयार है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 26 October 2024, 6:28 PM IST

Advertisement
Advertisement