Mahashivratri 2024: देशभर में शिवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ रही भोलेनाथ के भक्तों की भीड़
देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है। शिव भक्त सुबह से ही भोले के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंत रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देशभर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिवरात्रि पर शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है। काशी से लेकर कन्याकुमारी तक भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर श्री पुथियाकावु मंदिर में पोंगाला उत्सव, जानिये इसकी खास बातें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन है।
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भक्तों तांता लगा है। शहर के सभी शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूर, भांग, बैर, अक्षत, धूप, दूध तथा जल से पूजा अर्चना करने में जुटे रहे। कई मंदिर परिसरों में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: जानिये कब मनाया जायेगा महाशिवरात्रि? पढ़ें महत्व, पूजन विधि और ये मंत्र
देश की अलग अलग जगहों की तस्वीर में देखा जा सकता है कि लोग सुबह-सुबह ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए हैं।
देवभूमि उत्तराखंड में भी भक्तों की भारी भीड़ सुबह-सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगी। हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जल चढ़ाया।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शिवभक्तों ने महाशिवरात्रि के मौके पर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई. शिवभक्तों को संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए और उगते सूर्य को प्रणाम करते हुए देखा गया।
बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में भी भक्तों के भीतर उत्साह देखने को मिला। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस दौरान 'जय भोलेनाथ के नारे लगाए गए। मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की गई और उस पर जल चढ़ाया गया।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाशिवरात्रि के मौके पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई। इस दौरान शिवलिंग पर दूध भी चढ़ाया गया। यहां पर भी सुबह से ही भक्त पहुंच रहे हैं, ताकि भोले बाबा के दर्शन कर सकें।