महराजगंज: पराली न जलाने की शपथ लेने आये कम्बाइन मशीन मालिकों का कलेक्ट्रेट में हंगामा, जानिये वजह, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

खेतों में पराली न जलाने की शपथ लेने के लिये आये कम्बाइन मशीन मालिकों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया। मांगों पर सुनवाई न होने के कारण कम्बाइन मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट में शपथ लेते कम्बाइन मशीन मालिक
कलेक्ट्रेट में शपथ लेते कम्बाइन मशीन मालिक


महराजगंज: पराली न जलाने की शपथ लेने आये कम्बाइन मशीन मालिकों का गुस्सा कलेक्ट्रेट परिसर में उस फूट पड़ा, जब प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की। प्रशासन द्वारा मांगों पर सुनवाई न होने से नाराज कम्बाइन मशीन मालिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि प्रशासन ने उन्हें जबरन शपथ दिलाई गई। 

बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), जिला कृषि अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों ने कम्बाइन मशीन मालिकों को पराली न जलाने के संबंध शपथ लेने के लिये कलेक्ट्रेट बुलाया था। कम्बाइन मशीन मालिकों का कहना है कि इस दौरान प्रशासन ने अंदर हमारी बातों को अनसुना किया और उन्हें जबरन शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण में जिले भर के कम्बाईन मालिक जुटे हुए थे। शपथ समारोह के दौरान सीडीओ के साथ जिला कृषि अधिकारी और संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। 

शपथ लेने के बाद बाहर निकले कम्बाईन मालिकों ने हंगामा खड़ा कर दिया । उनका कहना था कि उनकी मांगे सुने बिना प्रशासन ने उन्हें जबरन शपथ दिलाई और जबरन अपना आदेश उनपर थोपा गया है। 

जानकारी के मुताबिक बैठक में अधिकारियों ने कम्बाईन मालिकों से कहा कि वह अपने-अपने कम्बाइन के पीछे (SSM) सुपर स्टार मैनजेमेंट सिस्टम लगवा  लें, ताकि वह पराली कम बनाये। कम्बाईन मालिकों का कहना था कि हम लोग ये यंत्र नही लगा सकते। उससे उनका नुकसान होगा। इसके लिये उन्हेंने अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ेंगे और फसल का 20 फीसदी दाना भी बेकार चला जायेगा। लेकिन प्रशासन ने उनकी एक बात न सुनी। 

बाद में बाहर निकले कम्बाइन मालिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। कम्बाइन मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे लोग इस सीजन में कम्बाइन नही चलवाएंगे।










संबंधित समाचार