महराजगंज में बेखौफ हुए तस्कर सरेआम दिखाई दादागिरी, तहसीलदार को धमकाकर किया ये काम

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में चावल तस्करों की गुंडागर्दी इस हद तक बढ़ गई है कि अब तस्कर नायाब तहसीलदार को धमका कर कस्टडी से चावल लेकर जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नौतनवा थाना क्षेत्र का मामला
नौतनवा थाना क्षेत्र का मामला


नौतनवा (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बटईडीह ग्रामसभा में चावल तस्करी की सूचना पर छापा मारने पहुंचे नायाब तहसीलदार को तस्करों ने घेर लिया और उनके कस्टडी से चावल और बाइक छुड़ा ले गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार शाम को नायाब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप UP53CT 2522 गाड़ी पर तस्करी के लिए चावल लदी बोरियों का पीछा करते हुए कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बटईडीह ग्रामसभा पहुंच गए। जहां कुछ चावल की बोरिया उतार कर रखी जा रहीं थी। 

कुछ चावल की बोरियां मोटरसाइकिल पर रखकर तस्करी हेतु ले जाइ जा रहीं थीं,वहां मौजूद चावल का कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद नायाब तहसीलदार के पीआरडी जवानों ने बाइक और चावल को अपने कस्टडी मे ले लिया। जिसके बाद वहां मौजूद तस्करों ने बलपूर्वक पीआरडी जवानों से बाइक और चावल छुड़ा कर भाग गए। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस पहुंची। 

मामले मे नायाब तहसीलदार के तहरीर पर तस्कर एजाज और उसके सहयोगियों पर धारा 353 के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है।










संबंधित समाचार