कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी LIVE: यूपी की जेलों में बंद कैदी बनेंगे हुनरमंद
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के सत्ता संभालने के बाद से सरकार कई मोर्चों पर बदलाव करने में जुटी है, इसमें कई महत्वपूर्ण मंत्रालय और विभाग भी शामिल है। यूपी में जेलों में क्या सुधार किया जा रहा है, इसी जरूरी सवाल को लेकर यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक खास इंटरव्यू में कई अहम खुलासे किये..
फतेहपुर: किसी राज्य में होने वाले अपराधों और कानूनों के उल्लघंन का जायजा इस बात से भी लिया जा सकता है कि वहां मौजूद जेलों में कैदियों की कितनी संख्या है। इसी तरह कैदियों के लिये जेल में मौजूद सुरक्षा-सुविधा आदि के जरिये सरकार की सामाजिक नीति का भी आंकलन किया जा सकता है। यूपी में जेल सुधार समेत तमाम संबंधित नीतियों के लिये सरकार द्वारा क्या कुछ किया जा रहा है, इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक खास इंटरव्यू में कई नये खुलासे किये।
कैदियों को हुनरमंद बनाने के प्रयास
जय कुमार सिंह जैकी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार जेल में बंद कैदियों को योगा, संगीत, कौशल विकास जैसे तमाम तरह के उपायों के जरिये हुनरमंद बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जब कैदी सजा काटकर जाये तो वो समाज की मुख्य धारा से सहज रूप से जुड़ सके और खुद रोजगार करके समाज में बेहतर जिंदगी जी सके।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: प्रसव के नाम पर सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली जारी..जांच के लिए गठित हुई टीम
..तो कभी अपराध के बारे में नहीं सोचेगा कैदी
राज्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में राज्यपाल राम नाईक ने जेलों का हाल जानने के लिये कारागार का विजिट किया। इस मौके पर जेल में कैदियों को योगा कराया। हमारा मानना है कि यदि कोई कैदी योगा करेगा तो वह स्वस्थ रहेगा, साथ ही उसका मन-मस्तिष्क भी बेहतर होगा। स्वस्थ और मन-मस्तिष्क बेहतर होने से वह कभी अपराध के बारे में नहीं सोच सकेगा, जिससे कैदियों के जीवन समेत समाज में एक बड़ा बदलाव आयोगा।
इस तरह बढ़ें कैदियों के नंबर
यह भी पढ़ें |
यूपी हुआ पानी-पानी, बाढ़ की गंभीर स्थिति से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सेना ने भी संभाला मदद का मोर्चा
जैकी ने कहा कि उन्होंने कैदियों के जीवन में सुधार के लिये कई नये प्रयोग किये है। इस संबंध में उन्होंने सरकार को भी एक सुझाव दिया है। हम चाहते हैं कि जेल में बंद कैदियों को जो 7 दिन का अवकाश दिये जाने का अधिकार है, वह चाहते हैं कि अवकाश के उन दिनों में भी कैदियों को योगा कराया जाए, जिससे वह स्वस्थ रहेगा साथ ही इस योगा के नंबर को कैदियों के खाते में एड किया जायेगा। कैदी के हिस्से में ये नंबर जोड़ने से उसको व्यक्तिगत तौर कई फायदे मिलेंगे।