LS Polls: आरएसएस, भाजपा की विचारधाराएं हिंसा और नफरत फैला रहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधाराएं देश में हिंसा और नफरत फैला रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
किशनगंज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधाराएं देश में हिंसा और नफरत फैला रही हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने सोमवार को किशनगंज से बिहार में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें: खरगे बोले, सरकार ने संसद में मुद्दों को उठाने का नहीं दिया मौका
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर लगाया आरोप, फैला रहे हैं नफरत
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में राहुल गांधी का स्वागत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हरीश रावत का आया बड़ा बयान ,भाजपा के साथ जाने से नीतीश कुमार की छवि होगी खराब
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के बाद कल गुजरात जाएंगे राहुल गांधी
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार पहुंचे गांधी ने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा की विचारधारा ने देश में हिंसा और नफरत फैलाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलना चाहते हैं।’’