Lok Sabha Election: सपा से सनातन पाण्डेय ने नामांकन किया दाखिला, किया ये बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट से शुक्रवार को सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: यूपी की बलिया सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने आज शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद सनातन पाण्डेय ने कहा नीरज चंद्रशेखर जब तक समाजवादी थे तब तक उनको अपने पिता की चिंता सताती थी लेकिन पिता के सिद्धांतो से भटक गए और चंद्र शेखर जी के अधूरे काम पूरा नहीं करा सकते।
अपने पिता समाजवादी चंद्रशेखर जी के इतने उनके प्रति भावना होती तो प्रदेश में भी सरकार है और देश में भी सरकार है उनके सारे काम अधूरे आज पूरे हो गए होते।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: बलिया में FIR दर्ज होने के बाद देखिये क्या बोले सनातन पाण्डेय
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि देश की सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनकी भारत के संविधान के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं हो पा रही है। ये लोग भारतीय संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहें है।
सनातन पाण्डेय ने दावा किया है कि हर जगह भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त होने जा रही है और गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद की योग्यता कई के पास है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: बलिया में 26 मई को दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे अखिलेश यादव