Dharmatma Nishad: महराजगंज में भारी गहमागहमी के बीच निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद का अंतिम संस्कार
महराजगंज जनपद में रविवार को अबसे थोड़ी देर पहले भारी गहमागहमी के निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद के सुसाइड का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। कई तरह के सवालों और आरोप प्रत्यारोपों के बीच अबसे थोड़ी देर पहले भारी गहमागहमी और पुलिस की मौजूदगी में धर्मात्मा निषाद का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ धर्मात्मा निषाद के अंतिम संस्कार में उनके परिजनों और स्थानीय लोगों के अलावा कई राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हुए। उनके समर्थन में कुछ राजनीतिक दल भी सामने आ रहे हैं। मामले को लेकर कई सवाल भी सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड से पहले किया ये काम, क्यों लिखा- मैं हत्यारा नहीं बनना चाहता? 1876 शब्दों की अंतिम पोस्ट के मायने
इससे पहले धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या की घटना के लगभग 30 घंटे बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
पुलिस ने रविवार को ही पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पनियरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 54/2025 में धारा 123 और 351 (3) के अंतर्गत FIR दर्ज की। लेकिन इस एफआईआऱ से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों का नाम शामिल नहीं है, जिसको लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। क्योंकि धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड से पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में संजय निषाद और उनके दो बेटों पर गंभीर आरोप लगाये थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पत्रकारों के खिलाफ फर्जी FIR के मामले ने पकड़ा तूल, डाइनामाइट न्यूज के समर्थन में आयी जनता
पुलिस एफआईआऱ में एक नामजद जयप्रकाश निषाद और तीन अज्ञात का नाम शामिल है।
मृतक धर्मात्मा निषाद के परिजन एफआईआर में संजय निषाद और उनके दो बेटों का नाम न लिखने से नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं।