कस्टम को चूना लगा रहे तस्कर, जानिये भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे काले खेल के बारे में

डीएन संवाददाता

इंडो-नेपाल बाॅर्डर पर भले ही एसएसबी, पुलिस की टीम चौकसी के दावे कर ले किंतु आज भी तस्कर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर नेपाली सामान भारत पहुंचा रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बरामद नेपाली सामान
बरामद नेपाली सामान


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल अन्तर्राष्टीय सीमा पर नौतनवा पुलिस व एसएसबी की टीम ने बुधवार को सोनौली के गली नंबर तीन घनश्याम नगर तिराहा से भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद किया गया है। तस्कर कस्टम को चूना तो लगा ही रहे हैं साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी चुनौती भी दे रहे है।

इस बरामदगी में भी तस्कर पुलिस और एसएसबी की टीम को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। 

बरामद सामान 
25 कार्टून न्यू क्लोजअप यूपी एवर फ्रेश व 34 कार्टून ग्लो और लवली एडवांस मल्टी विटामिन का नेपाली सामान पुलिस ने बरामद किया है।

बरामद सामान को नौतनवा थाने पर  मु0अ0सं0 निल/2024 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।










संबंधित समाचार