Kidnapping: फरीदाबाद पुलिस ने कैसे अगवा व्यक्ति को वृन्दावन से बचाया, पढ़िये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

फरीदाबाद पुलिस ने अगवा किए गए 47 वर्षीय एक व्यक्ति को मथुरा के वृन्दावन में मुक्त करा लिया और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अगवा व्यक्ति को वृन्दावन से बचाया
अगवा व्यक्ति को वृन्दावन से बचाया


फरीदाबाद: पुलिस ने अगवा किए गए 47 वर्षीय एक व्यक्ति को मथुरा के वृन्दावन में मुक्त करा लिया और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के वृन्दावन के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: छुट्टी पूरी होने से पहले ही BSF जवान की खत्म हुई जिंदगी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी - विष्णु, विवेक और गोपा - नशे के आदी हैं तथा उन्होंने मादक पदार्थ खरीदने के लिए पैसे जुटाने की नीयत से पीड़ित व्यक्ति का अपहरण कर लिया था।

यह भी पढ़ें: मथुरा में बाल कैदी ने की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि विष्णु के खिलाफ पहले भी छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पीड़ित की पहचान फरीदाबाद के सागरपुर गांव निवासी रोहतास के रूप में हुई, जिनका तीन फरवरी को उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह वृंदावन गये थे।










संबंधित समाचार