मथुरा में बाल कैदी ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

मथुरा के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरुद्ध बाल अपचारी ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसने मफलर के जरिये फंदा बनाया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 9:25 PM IST
google-preferred

मथुरा: मथुरा के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरुद्ध बाल अपचारी ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसने मफलर के जरिये फंदा बनाया था।

पुलिस ने कहा कि बाल अपचारी न्यायिक हिरासत में था, इसलिए जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह से सोमवार सुबह सूचना मिली कि कमरा नंबर छह में रह रहे 17 वर्षीय बाल अपचारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

यह भी पढ़ें: छुट्टी पूरी होने से पहले ही BSF जवान की खत्म हुई जिंदगी, गाजियाबाद में फंदे से लटका मिला शव

जानकारी मिलते ही पांडेय और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें: सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार 

एसएसपी ने बताया कि बाल अपचारी को दो दिन पूर्व ही बलदेव थाना पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण एवं उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी करने के प्रयास के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशोर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके भाई ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन सम्प्रेक्षण गृह के अधिकारी एवं पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है।

उन्‍होंने कहा कि हमने उसके कमरे के सीसीटीवी फुटेज की मांग की है, परंतु हमें वह भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

Published : 
  • 5 February 2024, 9:25 PM IST