Crime in UP: बेदर्द पति ने धारदार हथियार से किया पत्नी का कत्ल, हत्या के बाद फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बेदर्द पति द्वारा अपनी पत्नी का जिस तरह से कत्ल किया गया, उसे सुनकर सभी का दिल पसीज गया है। पढिये, पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


कासगंज: सदर कोतवाली नगर क्षेत्र क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बेदर्द पति ने मामूली बात को लेकर धारदार हथियारों से अपनी पत्नी की कत्ल कर दिया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टटमार्टम के लिये भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने फरार आरोपी की भी जोर-शोर से तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह बड़डू नगर मोहल्ला निवासी खालिद ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी भूरी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। आरोपी खलीद पत्नी की हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने आरोपी की तलाशी के लिये सघन अभियान चलाया हुआ है। महिला की हत्या के कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। 
 










संबंधित समाचार