कन्नौज: बिच्छू गैंग के हमले में मारे गये युवक के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल, कड़ी कार्यवाही की उठाई मांग

कन्नौज में बिच्छू गैंग के हमले में मारे गये युवक के घर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 June 2024, 6:51 PM IST
google-preferred

कन्नौज: बिच्छू गैंग का आतंक जारी है। गैंग के सदस्य बेखौफ होकर मारपीट और छेड़छाड़ जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते 22 जून को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में गैंग के सदस्यों ने चार लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

सोमवार को बिच्छू गैंग के हमले में मारे गये युवक के घर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। सपा ने बिच्छू गैंग को नेस्तनाबूद कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की उठाई मांग। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा बिच्छू गैंग को संरक्षित दे रही है जिसके चलते गैंग लगातार वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस से मामले में की कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की। 

यह भी पढ़ें: कन्नौज: बिच्छू गैंग के सदस्यों ने की चार लोगों की बेरहमी से पिटाई,1 की मौत

वंही पुलिस लगातार गैंग के सदस्यो को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं

Published : 
  • 24 June 2024, 6:51 PM IST

Advertisement
Advertisement