Jammu Kashmir: शोपियां में पुलिस एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के घुसपैठ की खबरें लगातार आ रही हैं। पुलिस ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 August 2022, 11:41 AM IST
google-preferred

शोपियां: पुलिस और सुरक्षा बलों ने बुधवार को तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस को जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली थी।

शोपियां के एसएसपी के मुताबिक नागबल इलाके में आतंकवादी के घुसपैठ की खबर के बाद एनकाउंटर शुरू कर दिया गया था। पुलिस एनकाउंटर में मंगलवार को दो आतंकी मारे गए थे। वहीं बुधवार को एक आतंकी ढेर किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया आतंकी का नाम दानिश भट्ट है और यह आतंकवादियों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल था।

कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि सेब के बगीचों की घेराबंदी कर एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 2.5 सालों में शोपियां में ही 150 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और काफी कम आतंकी ही बचे हैं।

ऐसी उम्मीद है कि आने वाले एक महीने के बाद सेबों के पेड़ के पत्ते गिरने से विज़िबिलिटी बढ़ जाएगी और उससे एनकाउंटर में आसानी होगी। इससे और घुसपैठ आतंकियों को ढेर किया जा सकेगा।

Published : 
  • 31 August 2022, 11:41 AM IST

Advertisement
Advertisement