जानिये IPS Alankrita Singh का लंदन कनेक्शन, पति के लिये छोड़ी नौकरी, अब आया ये नया मोड़

आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को लेकर बड़ी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कड़ी मेहनत से आईपीएस बनना और उसके बाद अपने सपनों की नौकरी को छोड़ना हर किसी के लिये आसान नहीं होता। यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह के पद से त्यागपत्र देने की बड़ी खबर सामने आयी है। यूपी सरकार ने आईपीएस अलंकृता सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वह 2008 बैच की आईपीएस अफसर थी। 

यूपी सरकार ने अब इस्तीफे को गृह मंत्रालय भेजा है। हालांकि सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर IPS अलंकृता ने नौकरी क्यों छोड़ दी।

बता दें कि अलंकृता सिंह के पति 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विद्या भूषण ने भी मार्च, 2023 में वीआरएस ले लिया था और लंदन चले गए थे।

जानकारी के अनुसार अप्रेल 2021 के बाद बिना किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत हुए कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने और बिना शासकीय अनुमति के विदेश यात्रा पर जाने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

एक अधिकारी के अनुसार सुलतानपुर एसपी के पद पर तैनात रहने के दौरान अलंकृता सिंह ने फोन पर महिलाओं को तंग करने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की थी, जिसकी खूब सराहना हुई थी। बाद में उसकी तर्ज पर ही 1090 की शुरुआत की गई थी।

2017 में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चली गईं थीं। उन्हें 16 मार्च 2017 को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में उप निदेशक के पद पर तैनात किया गया।

25 अप्रैल 2021 तक वे इस पद पर कार्यरत रहीं। वहां से हटने के बाद उन्हें मूल कैडर में वापस कर दिया गया। लौटने के बाद 10 जून 2021 को उनकी तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर की गई थी।

उनकी अंतिम तैनाती एसपी महिला व बाल सुरक्षा संगठन (1090) के पद पर थी। उसी दौरान वह वर्ष 2021 में बिना विभागीय अनुमति के विदेश चली गईं थीं। उन्होंने 19 अक्टूबर, 2021 की रात एडीजी, महिला व बाल सुरक्षा संगठन को वाट्सएप कॉल कर बताया था कि वह लंदन में हैं। इसके बाद से वह लगातार अनुपस्थित रहीं।