थाईलैंड में सुरक्षा चौकी पर विद्रोहियों का हमला, 15 मरे

डीएन ब्यूरो

थाईलैंड के मुआंग जिले की एक सुरक्षा चौकी पर विद्रोहियों के हमले में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य तीन घायल हो गये।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


बैंकॉक: थाईलैंड के मुआंग जिले की एक सुरक्षा चौकी पर विद्रोहियों के हमले में 15 लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य तीन घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: मेक्सिको में अमेरिकी परिवार के नौ लोगों की हत्या

यह भी पढ़ें | रुस के कॉलेज में गोलीबारी में एक की मौत, तीन घायल

बैंकॉक पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमलावरों की संख्या करीब 10 थी। विद्रोहियों ने रबर की खेतों से गुजरते हुए सुरक्षा चौकी पर पहुंचकर भारतीय समयानुसार मंगलवार रात साढ़े नौ बजे सुरक्षाकर्मियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।

घटना स्थल की फोटो

इस घटना में 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें | International News: अमेरिका में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

यह भी पढ़ें: मैक्सिको के एक अस्पताल में भीषण धमाका, 14 लोग गंभीर घायल

अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने पीड़ितों के हथियार भी लूट लिये। इसी दौरान विद्रोहियों ने दो अन्य सुरक्षा चौकियों पर हमले किया गनीमत रही कि उन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।(वार्ता)










संबंधित समाचार