Indian Railways: गर्मी के सीजन में इन रूट्स पर रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

डीएन ब्यूरो

रेलवे ने यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेनें
रेलवे चला रहा है समर स्पेशल ट्रेनें


नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और छुट्टी में अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर में सफर करते हैं। इसके साथ ही शादी विवाह का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, जिसके चलते लोगों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, रेलवे इन रूट्स पर चलवा रहा समर स्पेशल ट्रेनें,

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसी क्रम में रेलवे ने आनंद विहार और कानपुर से पटना, कटिहार से आनंद विहार, पुरी से नई दिल्ली के और सियालदह से वडोदरा के लिए 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: रेलवे इन गर्मियों में चलाएगी 100 समर स्‍पेशल ट्रेन.. 

यह भी पढ़ें | बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, रेलवे इन रूट्स पर चलवा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल

अगर आप आने वाले दिनों में इन रूट्स पर सफर करने वाले हैं तो हम आपको इन ट्रेनों की पूरी जानकारी दे रहे हैं। ताकि आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

रेलवे ने आनंद विहार और कानपुर से पटना, कटिहार से आनंद विहार, पुरी से नई दिल्ली के और सियालदह से वडोदरा के लिए 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

गाड़ी संख्या-04112 कानपुर सेंट्रल-पटना समर स्पेशल कानपुर सेंट्रल से 24 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या-04078 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल आनंद विहार से 29 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-04077 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल पटना से 30 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें | Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

गाड़ी संख्या-05721 कटिहार-आनंद विहार समर स्पेशल कटिहार से 24 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 17.25 बजे खुलकर 21.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 18.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या-08479 पुरी-नई दिल्ली समर स्पेशल पुरी से 30 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 08.45 बजे खुलकर बुधवार को 02.45 बजे गया रूकते हुए 18.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।










संबंधित समाचार