रेलवे इन गर्मियों में चलाएगी 100 समर स्‍पेशल ट्रेन.. छुट्ट‍ियों में आराम से जा सकेंगे घर

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए अभी से इंतजाम कर लिया है। इसके लिए देश के कोने-कोने से कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। रेलवे के अलग अलग जोन ने इसका ऐलान किया है। आईआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्‍ली: रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए कमर कस ली है। इस दौरान होने वाली छुट्टियों पर जाने वालों की भीड़ के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। रेलवे के अलग-अलग जोन ने कई प्रमुख स्‍थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने ऐलान किया है। यह ट्रेन मुंबई, पुणे से गोरखपुर, मंडुआडीह (वाराणसी) सहित तमाम अन्‍य स्‍टेशनों के बीच चलाई जाएंगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह स्‍पेशल ट्रेनें 28 मार्च से चलना शुरू हो जाएंगी। इससे पहले रेलवे में होली की भीड़ को खत्‍म करने के लिए स्‍पेशल ट्रेनों को चलाया गया था। मध्‍य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसटी) मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन संख्‍या 02009, 12 अप्रैल से 7 जुलाई तक हर सोमवार को सीएसटी मुंबई से चलकर अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से दोपहर को चलेगी और अगले दिन रात को सीएसटी मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन संख्‍या 09413 और 09414 अहदाबाद से दिल्ली सराई रोहिल्ला सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून के बीच रहेगी। ट्रेन हर शनिवार को अहमदाबाद से शाम चार बजकर 10 मिनट पर निकलेगी। दिल्ली सराई रोहिला से ट्रेन हर रविवार दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर चलेगी।

ट्रेन संख्‍या 06521 यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी। ये ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक चलेगी। ट्रेन यशवंतपुर से सुबह 6.30 बजे चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन 06522 रात 8 बजे 8 अप्रैल को चलेगी। यह ट्रेन 24 जून तक चलेगी।

एलटीटी-मडुवाडीह (वाराणसी) साप्ताहिक विशेष एलटीटी से प्रत्येक बुधवार (मंगलवार/बुधवार के मध्यट रात्रि को) 17 अप्रैल 2019 से 3 जुलाई 2019 तक (12 ट्रिप) रात 12 बजकर 45 मिनट से चला करेगी। अगले दिन सुबह 04.45 पर मंडुआडीह पहुंचेगी। पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष संख्‍या 01475, साप्ताहिक विशेष पुणे से प्रत्येक रविवार को शाम 7.55 पर प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन बेलापुर, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झॉसी, उरई, कानपुर, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती में रुकेगी। पुणे-मंडुआडीह साप्ताहिक विशेष 11 अप्रैल 26 जून के दौरान चलाई जाएगी। इनका आरक्षण 28 मार्च से शुरू होगा।

मुंबई से दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन संख्‍या 09005 और 09006 की यह ट्रेन रविवार और शुक्रवार को मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी। ट्रेन 12 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। नई दिल्ली से ये ट्रेन सोमवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे चलेगी। ट्रेन कोटा और वडोदरा स्टेशन पर रूकेगी।










संबंधित समाचार