महिला क्रिकेट विश्‍व कपः आज भारत-इंग्लैड के बीच होगा मुकाबला..

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्‍व कप में आज भारत और इंग्‍लैंड के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2017, 10:38 AM IST
google-preferred

डर्बी: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्‍व कप में शनिवार को भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा। इंग्लैंड इस खिताब पर तीन बार कब्जा जमा चुकी है। 

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप के 10 टूर्नामेंट में से केवल 2005 में आयोजित टूर्नामेंट में ही भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन फाइनल में जाने के बाद उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। उस समय भी टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी और इस बार भी वहीं नेतृत्व कर रही हैं। ऐसे में कप्तान मिताली और टीम का लक्ष्य 2005 में खिताबी जीत हासिल करने में रह गई कसर को पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: श्रीकांत का शानदार प्रदर्शन जारी, आस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इससे पहले उसने विश्व कप के क्वालीफायर टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।