पुरुष के बाद महिला भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, विश्व कप 2025 की जिम्मेदारी इन 15 नारी शक्तियों के कंधों पर
बीसीसीआई ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया है। इस टीम में हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में फिटनेस हासिल कर चुकी रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है, जबकि शेफाली वर्मा को जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की पूरी तैयारी कर रही है।