दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के लिए बढ़ीं मुश्किलें, उम्मीदवारों ने मचाई खलबली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है। उम्मीदवारों का चयन करने में भी शीर्ष नेतृत्व को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसको लेकर आप में काफी माथापच्ची चल रही है। पार्टी में इस बार टिकट मांगने वालों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। इस बार चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक सीट पर पार्टी के कई कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर रहे हैं। कई नेताओं ने अपने नाम के पोस्टर और होर्डिंग तक लगवा रखे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP by Election: वोटर्स कृपया ध्यान दें, 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट हो जाएंगे बंद
चुनाव से तीन माह पहले 11 सीटों पर उम्मीदवार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आप में इस बार टिकट के लिए काफी दावेदारी पेश की जा रही है। ये पहले नहीं था। वहीं आप ने चुनाव से तीन माह पहले ही 11 सीटों पर टिकट की घोषणा कर दी है, उससे कार्यकर्ताओं में माहौल यह बना हुआ है कि आप जल्द ही अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
यह भी पढ़ें |
Kailash Gahlot: कैलाश गहलोत ने क्यों छोड़ी आप? क्या हैं इसके मायने
दूसरे दावेदारों की बढ़ी बेचैनी
एक सीट पर संभावित प्रत्याशियों ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार तक शुरू कर दिया है। जंगपुरा सीट पर दो बार से विधायक प्रवीण कुमार हैं, लेकिन पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने टिकट घोषणा से पहले ही अपना प्रचार शुरू कर दिया है। मगर पार्टी ने अभी तक किसी तरह की घोषणा नहीं की है। वहीं वर्तमान विधायक प्रवीण कुमार भी इस सीट से तीसरी बार के लिए मजबूती से दावेदारी पेश कर रहे हैं।