Mahakumbh Security: जानिये महाकुंभ के अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह के बारे में, आप भी होंगे हैरान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
लखनऊ: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। प्रदेश सरकार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही न केवल प्रयागराज बल्कि उससे जुड़ने वाले 7 रास्तों और 8 जिलों की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक योगी सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सारे इंतजाम किये हैं। इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज के समीपवर्ती जिलों में ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत अभेद्य सुरक्षा का घेरा बनाया गया है।
8 जिलों में 102 मोर्चे
यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 मार्गों व उन मार्गो पर पड़ने वाले जिलों के साथ ही सीमावर्ती जिलों सहित प्रयागराज के चारों ओर अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाये जाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश पर प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 7 सड़क मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले 8 जिलों में आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के लिए 102 मोर्चे बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में
सड़क मार्गों पर अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुल 1026 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी व मुख्य आरक्षी और 76 महिला आरक्षी शामिल है।
24 घंटे प्रयागराज की निगरानी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके साथ ही 113 होमगार्ड व बीआरडी जवान, 11 कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस और 15 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। साथ ही जल मार्ग की निगरानी के लिए एक कंपनी दो प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है। इसके अलावा 10 वज्रवाहन, 15 ड्रोन, 5 बम निरोधक दस्ता के जरिये 24 घंटे प्रयागराज में प्रवेश करने पर निगरानी रखी जा रही है। डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस कृत संकल्पित है।
वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला
महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण और महाकुंभ मेला क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने सुबह तड़के महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया था। महाकुंभ मेला DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया है। हम पूरी तरह तैयार हैं। कल शाम से ही ट्रैफिक प्रतिबंध शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हमने मुख्य स्नान से एक दिन पहले और एक दिन बाद नो व्हीकल जोन बनाया है, वहां कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं है। मेला क्षेत्र में किसी भी 2 पहिया या 4 पहिया वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। हमने मल्टी लेयर बैरियर लगाए हैं।