

राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत की घटना से आक्रोशित सिविल सेवा अभ्यर्थियों ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। वह दिल्ली नगर निगम और राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत के बाद गुस्साए छात्रों का सरकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने अब एक नया मोड़ ने लिया हैं। प्रदर्शन का आज चौथा दिन है, भीषण गर्मी के बावजूद भी छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। छात्र लगातार मांग कर रहे हैं जबतक सरकार की तहफ से जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब मौके पर ग्राउंड़ जीरो पर जाकर छात्रों से बात की तो छात्रों ने कही अगर आज 3 बजे तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, राऊ का आईएएस स्टडी सर्किल इमारत के बेसमेंट को अवैध रूप से पुस्तकालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में नाले और नालियों की सफाई नहीं हुई है और उनमें गाद भरी है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक कोचिंग संस्थान के मालिक और समन्वयक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।