Inside Story of Delhi IAS Coaching Hub: दिल्ली में आईएएस एस्पिरेंट्स के अंतहीन दर्द की कहानी, हादसे के बाद पढ़िये ये इनसाइड स्टोरी
आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने केचिंग हब में व्याप्त अंतहीन अव्यव्यवस्थाओं की पोल भी खोल कर रख दी है। देश के सिस्टम का हिस्सा बनने वाले छात्र सिस्टम का ही शिकार हो रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ ने राजेन्द्र नगर के कोचिंग हब की व्यापक पड़ताल की और तैयारी करने वाले छात्रों से बातचीत की।