मध्य दिल्ली में ई-रिक्शा चालक अपने वाहन में मां का शव ले जाता पाया गया : पुलिस

मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालक अपनी मां के शव को अपने वाहन में ले जाता पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2023, 8:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालक अपनी मां के शव को अपने वाहन में ले जाता पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शाम करीब सात बजे ‘पीसीआर’ (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा में एक बुजुर्ग महिला का शव ले जाता दिखा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक की पहचान बेगमपुर निवासी जगदीश (32) के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि जगदीश ने अपनी मां धनवती देवी (65) को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था, क्योंकि वह लंबे समय से बीमार थीं। जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को शाम में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।

No related posts found.