Delhi: लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को दमकलकर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद कैसे निकाला बाहर, जानिए पूरी खबर

मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थिति एक रेस्तरां एवं बार की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसमें निकाल लिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 January 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थिति एक रेस्तरां एवं बार की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसमें निकाल लिया गया है। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दो बजकर करीब 57 मिनट पर उन्हें कुछ लोगों के लिफ्ट में फंसने की सूचना मिली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, “जल्द ही तीन दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया। तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें लिफ्ट की छत काटकर कुल 10 लोगों को निकालने में लगभग तीन घंटे लगे।”

अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी को कोई चोट नहीं आई है। मामले की आगे की जांच शुरू हो गई है।'

उन्होंने कहा, 'हम लिफ्ट के सीसीटीवी की भी जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मानवीय चूक थी या नहीं।”

Published : 
  • 8 January 2024, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.