Delhi Coaching Tragedy: बेसमेंट के मालिकों की जमानत पर जानिये ये अपडेट

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने राउज कोचिंग सेंटर के बेसमेंट मालिको गिरफ्तार कर लिया था। सभी छात्र बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। तभी बारिश का पानी बेसमेंट में घुस गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 August 2024, 4:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अदालत (Court) ने ओल्ड राजेंद्र नगर (Rajender Nagar) स्थित एक कोचिंग सेंटर (Coaching Center) के उस बेसमेंट (Basement) के चार सह-मालिकों की जमानत (Bail) याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। जिसमें पानी भरने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों (Students) की मौत हो गई थी।

जमानत देने के पक्ष में नहीं- कोर्ट

तीस हजारी कोर्ट की न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने कहा, 'जांच अभी शुरुआती चरण में है। मैं जमानत देने के पक्ष में नहीं हूं।' 

ये हैं बेसमेंट के चार सह मालिक

अदालत ने सीबीआई और ‘बेसमेंट’ के चार सह मालिकों - परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह - के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद 17 अगस्त को याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

सीबीआई कर रही इस मामले की जांच

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत की घटना की जांच हाल में पुलिस से सीबीआई को सौंप दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को जांच पर कोई संदेह न रहे।

बिल्डिंग के बेसमेंट में घुस गया था पानी

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग में तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। ये सभी छात्र बिल्डिंग के बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तभी बारिश का पानी कोचिंग के बेसमेंट में घुस गया था और डूबने से 3 छात्रों की जान चली गई थी।

Published : 
  • 23 August 2024, 4:10 PM IST

Related News

No related posts found.