मथुरा में कल वसंत पंचमी से शुरू होगी होली की धूम

डीएन ब्यूरो

समूचे देश में भले ही शीतलहर का माहौल बना हुआ हो पर ब्रजमंडल में वसंत पंचमी से ही होली शुरू हो जाती है और यह होली के दस दिन बाद तक चलती रहती है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मथुरा: समूचे देश में भले ही शीतलहर का माहौल बना हुआ हो पर ब्रजमंडल में वसंत पंचमी से ही होली शुरू हो जाती है और यह होली के दस दिन बाद तक चलती रहती है।

यह भी पढ़ें: Vasant Panchami 2020 आज है वसंत पंचमी का त्योहार, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 

ब्रज के मंदिरों में जहां वसंत पंचमी से गुलाल की होली शुरू हो जाती है वहीं देहाती क्षेत्र में साली और सलहजें वसंत से होली के बीच घर आए दामाद या मेहमान को रंग से सराबोर कर देती हैं। बाद में उसे नये वस्त्र भेंट किये जाते हैं। ब्रज की होली श्यामाश्याम की होली है। होली का नाम लेते ही बरसाना और नन्दगांव की होली जानने की उत्कंठा हर होली प्रेमी को होती है। (वार्ता)










संबंधित समाचार