Vasant Panchami 2020: आज है वसंत पंचमी का त्योहार, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त
वसंत पंचमी के दिन सिद्धि और सर्वार्थसद्धि योग जैसे दो शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। इस कारण वाग्दान, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत आदि संस्कारों और अन्य शुभ कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। पर इस साल वसंत पंचमी को लेकर कई लोगों में उलझन है कि ये आज मनाया जाएगा या कल। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें किस दिन है वसंत पंचमी का त्योहार…