Hate Speech: मौलाना की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पांच व्यक्ति गिरफ्तार

पड़ोसी राज्य गुजरात में कथित नफरती भाषण के लिए मुंबई से पकड़े गए एक मौलाना के पांच समर्थकों को अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 February 2024, 10:18 AM IST
google-preferred

मुंबई: पड़ोसी राज्य गुजरात में कथित नफरती भाषण के लिए मुंबई से पकड़े गए एक मौलाना के पांच समर्थकों को अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुजरात पुलिस ने 31 जनवरी की रात जूनागढ़ शहर में एक कार्यक्रम में नफरती भाषण देने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक चिराग पटेल भाजपा में हुए शामिल

पुलिस ने कहा कि भाषण का एक वीडियो वायरल होने के बाद, अजहरी और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें: पालघर में मानव अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि रविवार को, अजहरी की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद सैकड़ों लोग मुख्य एलबीएस रोड पर एकत्र हो गए और घाटकोपर पुलिस थाने पर जमा हो गए।

उन्होंने कहा कि एकत्रित लोगों ने अजहरी की तत्काल रिहाई की मांग की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

अधिकारी ने कहा कि भीड़ में शामिल पांच व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332 और दंगा सहित अन्य अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया।

Published : 
  • 6 February 2024, 10:18 AM IST