महराजगंज में होली पर हुड़दंगियों ने फेंका मौलाना पर रंग, बवाल होते-होते बचा
कस्बे में होली के दिन बवाल होते-होते बच गया। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के बावजूद सब कुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच कुछ हुड़दंगियों ने कस्बे की प्रमुख मस्जिद के मौलाना पर रंग फेंक दिया। यह वाकया उस वक्त हुआ जब मौलाना नमाज अता कराने मस्जिद की तरफ जा रहे थे। पूरी खबर..