महराजगंज दौरे पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र, जानिये पूरे कार्यक्रम
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज महराजगंज जनपद के दौरे पर हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा कार्यक्रम

महराजगंज: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को जनपद के दौरे पर हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीधे जिलाधिकारी कैंपस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता को सीधी सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवश्यक संसाधन वितरित किये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को किट देने के साथ-साथ नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: महराजगंज में आंगनबाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट, बैंकों को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि इससे बाल विकास सेवाओं को मजबूती मिलेगी और आम जनता को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।
इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री योजना, ओडीओपी किट, कृषि विभाग से संबंधित यंत्र और बीज भी राज्यपाल द्वारा वितरित किए गए, जिससे स्वास्थ्य, स्वरोजगार और कृषि क्षेत्र में लाभार्थियों को सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: चार दर्जन से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों का रोका गया वेतन