गोरखपुर: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, गश्त से थाने पर लौटते वक्त हुआ हादसा
यूपी के गोरखपुर में बुधवार रात को सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बेलही मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने गश्त से अपनी बाइक से थाने लौट रहे एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की खबर से उनकी पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक पुलिसकर्मी की पहचान वाराणसी निवासी हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल सोनकर (35) पुत्र प्यारे लाल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 3 घायल
जानकारी के अनुसार मृतक झंगहा थाना क्षेत्र के गोबड़ौर पुलिस चौकी पर तैनात थे। रोज की तरह वह बुधवार की रात भी गश्त कर बाइक से वापस थाने में आ रहे थे। इस दौरान माइधिया चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी खत्म कर वापस थाने पर लौट रहे थे।
नई बाजार में किराए के मकान में रहते थे
कन्हैया लाल नई बाजार में ही किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी रिया, बेटियां रोही, रियानी एवं छह माह का पुत्र लड्डू साथ रहते थे। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन गोरखपुर पहुंच गए हैं। पत्नी व बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। साथी पुलिस कर्मी उन्हें ढांढस बंधाने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कन्हैया लाल गश्त पर निकले थे। वापस लौटते हुए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
झंगहा के थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि घटना की खबर उनके परिजनों को पहुंचा दी गई है। पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।