

हत्या के प्रयास के आरोपी 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त सोनू शेख उर्फ वाजिद रजा उर्फ शाहिद आलम को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी लुक आउट नोटिस के आधार पर की गई है, और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता मुताबित गिरफ्तार अभियुक्त सोनू शेख पर 15/16 अगस्त 2022 को वादी पर जानलेवा हमले का आरोप है। उसने लाठी-डंडों से हमला कर हत्या का प्रयास किया था, जिसके आधार पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था और लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।
अभियुक्त की पहचान
सोनू शेख उर्फ वाजिद रजा उर्फ शाहिद आलम
पिता का नाम: सगीर आलम उर्फ सगीर शेख
निवासी: लाला गुरवलिया शेख टोला, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या के प्रयास, लूट, पशु क्रूरता, पुलिस पर हमला और अन्य संगीन धाराओं में कुल 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।