गोरखपुर की दिव्यांगी दिल्ली आमंत्रित, प्रधानमंत्री बॉक्स में PM मोदी संग देखेंगी रिपब्लिक डे परेड, जानिये दिव्यांगी के बारे में

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर की मेधावी छात्रा दिव्यांगी त्रिपाठी को इस बार प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठकर पीएम मोदी के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिये आमंत्रित किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, दिव्यांगी के बारे में

दिव्यांगी त्रिपाठी
दिव्यांगी त्रिपाठी


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दिव्यांगी त्रिपाठी को इस बार राजधानी दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मेधावी छात्रा दिव्यांगी त्रिपाठी दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठकर पीएम मोदी के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखेंगी। दिल्ली से यह आमंत्रण मिलने के बाद दिव्यांगी के परिवार, रिश्तेदरों और यहां तक की पूरे गोरखपुर वासियों में खुशी शहर की लहर है। दिव्यांगी और उसके परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

माता-पिता के साथ जाएंगी दिल्ली 

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिये दिव्यांगी को 25 जनवरी को नई दिल्ली स्थित यूपी भवन में रिपोर्ट करना है। जहां वो 25 से 27 जनवरी तक रहेंगी। दिव्यांगी के साथ उसके पिता प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी और मां ऊषा त्रिपाठी भी दिल्ली जाएंगी।

परिवार के साथ दिव्यांगी

शिक्षकों और परिजनों का योगदान

दिव्‍यांगी की इस उप‍लब्धि पर सभी को नाज है लेकिन दिव्‍यांगी इसे अपने शिक्षकों और परिवार के लोगों का योगदान मानती हैं। दिव्‍यांगी को दिल्ली आने का यह आमंत्रण पिछले हफ्ते ही प्राप्त हुआ, जिसके बाद से दिव्‍यांगी और उसके परिवार में उत्साह का माहौल है। 

पूरे शहर में उत्साह

गोरखपुर के इंदिरा नगर स्थित शिवपुरी कॉलोनी में रहनी वाली दिव्यांगी देश के 50 ऐसे चुनिंदा मेधावी बच्‍चों में शामिल हैं, जिन्‍हें गणतंत्र दिवस परेड को इस तरह देखने और उसमें शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है। दिव्यांगी त्रिपाठी को मिला यह आमंत्रण पूरे शहर को गौरवान्वित करने वाला है। 

12वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर

दिव्यांगी अपनी प्रतिभा के बल पर पहले भी गोरखपुर का नाम देशभर में रोशन कर चुकी है। पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी संवर्ग में दिव्यांगी ने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया। जीएन नेशनल पब्लिक स्‍कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दिव्यांगी ने हिंदी, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में 100-100 अंक और इंग्लिश-फिजिक्स में 99-99 अंक हासिल किये। दिव्यांगी को दसवीं में भी 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल स्थान प्राप्त किया था।

डॉक्टर बनने का सपना और नीट की तैयारी

डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का सपना देखने वाली दिव्यांगी फिलहाल गोरखपुर में रहकर ही नीट की तैयारी कर रही हैं। दिव्यांगी की प्रारंभिक शिक्षा एचपी पब्लिक स्‍कूल से हुई। दिव्यांगी के पिता उमेश नाथ त्रिपाठी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रसायन विभाग में प्रोफेसर हैं जबकि इनकी मां ऊषा त्रिपाठी गृहिणी हैं। दिव्यांगी को बॉक्सिंग, संगीत एवं सिनेमा में भी खासी रुचि है।  

पसंदीदा नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगी के पसंदीदा नेता हैं। और अब गणतंत्र दिवस की परेड में वह टीवी पर प्रधानमंत्री के साथ दिखाई देंगी। 










संबंधित समाचार