

गोरखपुर में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार किया हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खजनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खजनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्यदेव मय टीम ने वांछित अभियुक्त विनय चौहान पुत्र त्रिलोकी चौहान निवासी ग्राम कटया सुरैनी, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर को रामपुर रोड कोटियाडाड़ के पास से रात्रि 00:50 बजे गिरफ्तार ५किया।
क्या है मामला?
11 जनवरी 2025 को अभियुक्त विनय चौहान द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने की घटना सामने आई थी। इस मामले में खजनी थाने में मु0अ0सं0-12/2025 धारा 137(2), 87 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।