Fatehpur: ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान, जताई ये नाराजगी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ग्रामीणों ने एकत्र होकर और नारेबाजी करते हुए चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2024, 2:19 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खागा विधायक द्वारा अपने बंगले के बगल वाले प्लाट पर जबरन कब्जे के मामले को लेकर मंगलवार को महाखेड़ा गांव के ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। गांव में एक बैनर लगाकर सभी ग्रामीण एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फतेहपुर जनपद में ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव के रहने वाले गिरजा शंकर शिवहरे का एक प्लाट शहर के पटेल नगर चौराहा स्थित खागा विधायक कृष्णा पासवान के बंगले के बगल में स्थित है। 

आरोप है कि गिरजा शंकर के प्लाट पर विधायक व उनके पुत्र विकास पासवान ने पूर्व में ही जबरन साढ़े तीन फीट कब्जा कर रखा है और अब पूरे प्लाट पर नजर गड़ाए हुए हैं। 

पीड़ित गिरजा शंकर ने बताया कि जब भी वह मजदूर लेकर प्लाट में काम कराने पहुंचते हैं तो विधायक का पुत्र सत्ता की दम पर गाली गलौज करता है और मजदूरों को भगा देता है। साथ ही वह झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी भी देता है। मामले की जानकारी जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों में विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ नाराजगी छा गई। 

मंगलवार को ग्रामीण इकट्ठा हुए और विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे गांव ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सत्ता पक्ष की विधायक द्वारा ऐसा कृत्य बेहद शर्मनाक है।

पूर्व मंठ पीड़ित ने शासन से लेकर प्रशासन तक मामले की शिकायत की लेकिन सत्ता पक्ष का मामला होने के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों में मनीष तिवारी, प्रशांत सिंह, ऊदल पासवान, अवधेश, राममनोहर, संतोष कुमार, राजकुमार, नीरज, पंकज समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

हालांकि दूसरी तरफ भाजपा विधायक कृष्णा पासवान ने उन पर लगाये जा रहे जमीन कब्जे के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये वक्त लोकतंत्र के पर्व है। चुनाव का बहिष्कार करना बिल्कुल गलत है और धरना-प्रदर्शन कर चुनाव का बहिष्कार करने वालों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिये।

Published :