फतेहपुर: सरेआम लूट में वांछित तीन बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, दो को लगी गोली, हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जनपद में तीन दिन पहले सरेआम हुई लूट की घटना में वांछित तीन बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: जनपद में तीन दिन पहले BC संचालक से सरेआम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ की ये घटना सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता ऊंचाहार रोड पर हुई, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार सुबह गिरफ्तार किये गए बदमाशो के पास से लूट के 73500 रुपये, अवैध असलहे और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

मंगलवार सुबह एक सूचना के बाद पुलिस फोर्स ने बाइक सवार बदमाशों को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर ने लगी गोली।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, दिनदहाड़े लूट से हड़कंप

पुलिस ने बदमाश एक को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।










संबंधित समाचार