फतेहपुर में बड़ी कार्रवाई! ट्रिपल मर्डर केस के दो और आरोपी मुठभेड़ में घायल

फतेहपुर जनपद में मंगलवार को हुए बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर कांड में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 11:37 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में मंगलवार को हुए बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर कांड में फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। थाना खागा क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर बुधवन मार्ग पर बदलुवापुर मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी हरदो में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंटेलिजेंस विंग, थाना खागा व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार दोनों अपराधी भागने लगे। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष सिंह (36) और सज्जन सिंह (38), दोनों निवासी अखरी थाना हथगांव, शामिल हैं। इनके पास से 2 तमंचे, 3 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 ब्लैक स्कॉर्पियो कार (UP71AS0740), 2 मोबाइल और ₹1700 नकद बरामद हुए हैं।

मंगलवार को हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था। आक्रोशित ग्रामीणों और किसानों ने पोस्टमार्टम में देरी व पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए देर रात नेशनल हाईवे-2 को जाम कर दिया था।  

इस कार्रवाई में इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी, खागा के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र, औंग के थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। ट्रिपल मर्डर केस में अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में कुछ हद तक संतोष देखने को मिल रहा है।

Published : 
  • 9 April 2025, 11:37 AM IST

Advertisement
Advertisement